पटियाला में Being Jeengar ट्रस्ट के विषय विशेषज्ञ जीनगर शिक्षार्थियों से करेंगे संवाद
दिनांक 16 जुलाई 2017, रविवार को बीइंग जीनगर ट्रस्ट दिल्ली तथा श्री बाबा रामदेव नवयुग जागरण वेलफेयर मंडल पटियाला के संयुक्त तत्वावधान में पंजाब की धरती पटियाला में करियर कॉउंसलिंग एंड यूथ डेवलपमेंट प्रोग्राम(CCYD) का आयोजन होगा। इस कार्यक्रम में बीइंग जीनगर ट्रस्ट के विषय विशेषज्ञ अपने-अपने विषय सम्बंधित रोजगार के अवसर और आयामों पर जीनगर समाज के शिक्षार्थियों से संवाद कर उन्हें उचित पथ प्रदर्शन करेंगे।
कार्यक्रम में हर क्षेत्र विशेष के विशेषज्ञ, विद्यार्थियों से सीधा संवाद कर उनके करियर में आने वाली बाधाओं को दूर करने के गुर सिखाएंगे। इस कार्यक्रम में हिंदुस्तान पॉवर लिमिटेड के जनरल मेनेजर श्री राजेश सोलंकी, लोहिया पीजी कॉलेज चुरू के Assistant Prof. श्री शांतनु डाबी, अजमेर इंजीनियरिंग कॉलेज के Assistant Prof. श्री तरुण आसेरी, दिल्ली में कार्यरत चार्टर्ड अकाउंटेंट श्री राज चितारा, RAS श्री मनोज पंवार, भौतिक विज्ञान के Assitant Prof. श्री गिरिराज चायल, SAP कंसलटेंट श्री सन्नी निर्वाण, PVS एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड पानीपत के सह निदेशक श्री दिलीप राठौड़, मेडिकल साइंस एक्सपर्ट डॉ. पूनम चौहान, गणित विशेषज्ञ श्री सुमित डाबी, टेक महिंद्रा(नॉएडा) के टेकनिकल लीड श्री नवीन जीनगर, कानून विशेषज्ञा श्रीमती अनुराधा चितारा निर्वाण, भूगोल विशेषज्ञा श्रीमती नैना चौहान, कृषि विशेषज्ञ श्री दिनेश खत्री, बैंकिंग क्षेत्र के श्री विजय चौहान, रसायन विज्ञान क्षेत्र के श्री नवीन चौहान, वनस्पति विज्ञान के श्री दीपेन्द्र सोलंकी, विश्व के सर्वश्रेष्ठ सोशल मीडिया सलाहकार की सूचि में शामिल श्री अमिताभ सोनगरा के अलावा अन्य प्राइवेट क्षेत्रों में कार्यरत इंजिनियर सहित दर्जनो विषय विशेषज्ञ शिरकत कर अपने अनुभव और ज्ञान को जीनगर समाज के उपस्थित सभी विद्यार्थियों से साझा करते हुए करियर की कठिन मार्ग को सुगम बनाने के गुरुमंत्र बताएँगे। और IBM, USA के प्रोजेक्ट मेनेजर श्री अवतीत चायल विदेश शिक्षा एवं रोजगार पर तकनिकी साधनों के माध्यम से सीधे अमेरिका से संवाद करेंगे
इस कार्यक्रम में जीनगर समाज पटियाला तथा आसपास के क्षेत्रों के सैकड़ो शिक्षार्थी के साथ उनके अभिभावक और काफी मात्रा में समाज बंधू उपस्थित रहेंगे। श्री ब्रह्म मोहिंदर, कैबिनेट स्वास्थ्य मंत्री, पंजाब सरकार समारोह की अध्यक्षता और श्री स्वरुप सिंह पंवार(रिटायर्ड IAS) समरोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे।
दिनांक : 16 जुलाई 2017
स्थान : रामलीला मैदान, समानिया गेट, पटियाला।
समय : प्रातः 8:00 बजे से