बीइंग जीनगर, शिक्षा प्रोत्साहन एवं छात्रवृति योजना-2019
योजना :
- इस योजना के तहत प्राप्त आवेदनों को निम्न नियमावली के तहत मेरिटधारी विद्यार्थी को प्रोत्साहन स्वरुप 7100 रुपये कीराशि का आर्थिक सहयोग; भामाशाह एवं बीइंग जीनगर के प्रतिनिधि द्वारा विद्यार्थी के घर जाकर चेक के माध्यम से अथवा ऑनलाइन बैंकिंग के मध्यम दिया जाना प्रस्तावित है ।
- भामाशाहों द्वारा प्राप्त कुल राशि को दसवी और बारहवी के लिए दो बराबर बराबर भाग(प्रति विद्यार्थी 7100/-) में बाँट लिया जायेगा
- कक्षा 10 की कुल देय छात्रवृति का 40 प्रतिशत आरक्षण माता-पिता विहीन /पिताविहींन/ तलाकशुदा माता वाले विद्यार्थियों के लिए रहेगा
- कक्षा 12 की कुल देय छात्रवृति का 40 प्रतिशत आरक्षण माता-पिता विहीन /पिताविहींन/ तलाकशुदा माता वाले विद्यार्थियों के लिए रहेगा
- दसवीं व् बारहवीं में 40% आरक्षण में प्रथम प्राथमिकता(बिना मेरिट लिस्ट केवल पात्रता को पूरा करता हो ) उन विद्यार्थियों को दी जायेगी जिसके माता-पिता दोनों का आभाव है और और पालन पोषण करने वाले अभिभावक की पारिवारिक वार्षिक आय 120000से अधिक नहीं हो
आवेदन की पात्रता :
- इस योजना में किसी भी शहर का विद्यार्थी आवेदन कर सकता है
- विद्यार्थी जीनगर समाज का होना अनिवार्य है
- विद्यार्थी ने शैक्षणिक सत्र -2019 की कक्षा 10/12 में 80% या 80% से अधिक अंक प्राप्त किये हो
- विद्यार्थी ने सरकारी विद्यालय में शिक्षण प्राप्त किया हो
- परिवार की वार्षिक आय 120,000 से अधिक नहीं हो
- विद्यार्थी ने अगली कक्षा में प्रवेश लिया हो
- अगर विद्यार्थी के पिताजी का अभाव है तो पिताजी का मृत्यु प्रमाण पत्र आवश्यक है
- अगर तलाक के बाद बच्चे का पालन पोषण माता द्वारा किया जा रहा है तो तलाक एवं बच्चे की परवरिश सम्बंधित क़ानूनी कागजात अनिवार्य है
- अधिकाधिक जरूरतमंद विद्यार्थी को छात्रवृति देने के सन्दर्भ में , जीनगर समाज की अन्य संस्था से सत्र 2019 में छात्रवृति प्राप्त कर चुके विद्यार्थी इस योजना का लाभ नहीं ले सकेंगे
- वार्षिक आय एवं सभी पत्रताओं का सत्यापन बीइंग जीनगर के विभिन्न सूत्रों के द्वारा किया जाएगा सत्यापन में तथ्यों का मिलान नहीं होने पर बीइंग जीनगर के पास विद्यार्थी का आवेदन निरस्त करने का अधिकार सुरक्षित है
नियम व् शर्तें :
छात्रवृति वितरण प्राथमिकता :
क्रमशः
- कक्षा 10 की छात्रवृति वितरण में एक से अधिक विद्यार्थी सामान अंक अर्जित कर मेरिट सूचि में आते है तो
- सबसे पहली प्राथमिकता लड़की को दी जायेगी
- अगर एक से अधिक विद्यार्थी लड़की है तो जन्म दिनांक के अनुसार आयु में छोटी लड़की को प्राथमिकता दी जाएगी
- कक्षा 10 की छात्रवृति वितरण में एक से अधिक पुरुष विद्यार्थी सामान अंक अर्जित कर मेरिट सूचि में आते है तो
- विद्यार्थी लड़के है तो जन्म दिनांक के अनुसार आयु में छोटे लड़के को प्राथमिकता दी जाएगी
कक्षा 12 की छात्रवृति वितरण में एक अधिक विद्यार्थी सामान अंक अर्जित कर मेरिट सूचि में आते है तो
- सबसे पहली प्राथमिकता लड़की को दी जायेगी
- अगर एक से अधिक विद्यार्थी लड़की है तो शैक्षणिक सत्र 2017 में कक्षा 10 में अधिक अंक प्राप्त करने वाली विद्यार्थी को दी जायेगी
- कक्षा 10 में भी सामान अंक पाए जाने पर जन्म दिनांक के अनुसार आयु में छोटी लड़की को प्राथमिकता दी जाएगी
- कक्षा 12 की छात्रवृति वितरण में एक अधिक पुरुष विद्यार्थी सामान अंक अर्जित कर मेरिट सूचि में आते है तो
- अगर एक से अधिक विद्यार्थी लड़का है तो सत्र 2017 में कक्षा 10 में अधिक अंक प्राप्त करने वाली विद्यार्थी को दी जायेगी
- कक्षा 10 में भी सामान अंक पाए जाने पर जन्म दिनांक के अनुसार आयु में छोटे लड़के को प्राथमिकता दी जाएगी
किसी भी प्रकार के विवाद का अंतिम निर्णय बीइंग जीनगर का ही स्वीकार्य होगा
प्रस्तावित तिथियाँ
ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ : 15 अगस्त 2019 से 15 सितम्बर 2019
सभी प्राप्त हुए आवेदन सूचि सार्वजानिक करने की तिथि: 22 सितम्बर 2019
मेरिट लिस्ट(provisonal) हेतु स्वीकार किये हुए आवेदनों की सूचि : 25 सितम्बर 2019
आवेदन पर आपत्ति प्राप्त करने की अंतिम तिथि: 7 अक्टूबर 2019
छात्रवृति वितरण सूचि : 14 अक्टूबर 2019
ज्योति खत्री : 9920151036
अवतीत चायल: +1-1326108079
शांतनु डाबी: 9413736633
सन्नी निर्वाण : 9971546664
नारायण सिंह चायल : 9312070752
नवीन जीनगर : 9015443379
दिलीप राठौड़: 9034612431
तरुण आसेरी: 9414915980