
आदरणीय एवं स्नेहिल बन्धुवर,
अत्यंत हर्ष का विषय है कि बीइंग जीनगर ट्रस्ट, दिल्ली तथा डॉ. भीमराव अंबेडकर जीनगर समाज उत्थान समिति, श्रीगंगानगर के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय कैरियर काउंसलिंग एंड यूथ डेवलपमेंट (CCYD) कार्यक्रम इस बार राजस्थान के श्रीगंगानगर में आयोजित किया जा रहा है।
यह कार्यक्रम निम्न दो भागों में आयोजित किया जाएगा।
दिनांक 25 मई 2019, शनिवार
पुस्तकालय का उदघाटन
सायं 5:00 बजे
-:पद्म श्री (प्रो.) श्याम सुन्दर महेश्वरी के कर कमलों द्वारा :-
स्नातक एवं स्नातकोतर विद्यार्थियों के साथ संवाद
सायं 6:00 बजे से
दिनांक 26 मई 2019, रविवार प्रातः 8.00 बजे से
कक्षा 9-12 के विद्यार्थियों के साथ राजगरोन्मुख कोर्सेज एवं उनके स्कोप पर चर्चा
कैरियर संबंधित बाधाओं के समाधान
विभिन्न सरकारी गैर सरकारी छत्रिवृतियों का विवरण
कैरियर काउंसलिंग पर चर्चा
विशेष : दिल्ली के विख्यात प्रेरक वक्ता श्री संदीप वढेरा द्वारा मोटिवेशन
कार्यक्रम स्थल
प्रतीक गेस्ट हाउस, S.D. कॉलेज के सामने, सुखाड़िया सर्किल के पास श्रीगंगानगर –राजस्थान
जीनगर समाज के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं के मार्गदर्शन व प्रोत्साहन हेतु उक्त आयोजन किया जा रहा है। जिसमें श्रीगंगानगर के साथ-साथ हनुमानगढ़, अबोहर, फाजिल्का, सूरतगढ़ एवं रायसिंहनगर के अलावा अन्य इच्छुक शहरों के जीनगर विद्यार्थी शिरकत कर सकेंगे।
यह कार्यक्रम उन महत्वाकांक्षी मेधावी शिक्षार्थियों के लिए तैयार किया गया है, जो अपनी रूचि अनुसार अपने कैरियर का अग्रिम निर्णय लेने की ओर अग्रसर हैI इस कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल जीनगर युवाओं को शिक्षा के क्षेत्र में नवीनतम विकल्पों के बारे जानकारी देना है बल्कि उनको भविष्य की उचित व रोजगारोन्मुखी राह दिखाने के साथ-साथ, इस मार्ग में आने वाली बाधाओं से परिचित करवाना भी है I
इस महत्वाकांक्षी व अभूतपूर्व कार्यक्रम में बीइंग जीनगर ट्रस्ट की तरफ से अपने-अपने क्षेत्र में पारंगत विषय विशेषज्ञ शिरकत करेंगे और अपने ज्ञान तथा अनुभव को इन प्रतिभाओं के समक्ष रखेंगे, ताकि समाज का प्रत्येक विद्यार्थी कैरियर की कठिन राह को सुगम समझकर इस पर निर्भीक होकर आगे बढ़ें एवं शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित कर जीनगर समाज व अपने परिवार को गौरवान्वित करे।
गौरतलब है कि बीइंग जीनगर ट्रस्ट, दिल्ली, समाज के प्रतिभाली बच्चों की शैक्षणिक प्रगति सुनिश्चित करने का एक सामूहिक प्रयास है I आपसे अनुरोध है कि आप अपने आसपास के सभी संबंधित विद्यार्थियों को इस कार्यक्रम में शामिल कराने का प्रयास करें ताकि वे भी इस कार्यक्रम का लाभ उठा सकें। आप सभी का सहयोग एवं आपकी गरिमामयी उपस्थिति ही इस कार्यक्रम को सफल बनायेगी ।
बीइंग जीनगर ट्रस्ट, दिल्ली
admin@beingjeengar.org
www.beingjeengar.org