Events

Loading Events

« All Events

  • This event has passed.

भीनमाल (जालौर) में Being Jeengar ट्रस्ट के विषय विशेषज्ञ जीनगर शिक्षार्थियों से करेंगे संवाद

June 18, 2016 @ 8:00 AM - 8:00 PM

| Free

दिनांक 18 जून 2016, शनिवार को बीइंग जीनगर ट्रस्ट, दिल्ली तथा जीनगर युवा संघर्ष समिति, भीनमाल के संयुक्त तत्वावधान में राजस्थान के मारवाड़ की धरती भीनमाल में कैरियर कॉउंसलिंग एंड युथ डेवलपमेंट प्रोग्राम(CCYD) का आयोजन करेगा।इस कार्यक्रम में बीइंग जीनगर ट्रस्ट के निपुण विषय विशेषज्ञ अपने-अपने विषय सम्बंधित रोजगार के अवसर और आयामों पर जीनगर समाज के सैकड़ों शिक्षार्थियों से संवाद कर उन्हें उचित पथ प्रदर्शन करेंगे।
कार्यक्रम में हर क्षेत्र विशेष के पारंगत विद्वान, विद्यार्थियों से सीधा संवाद कर उनके कैरियर में आने वाली बाधाओं को दूर करने के गुर सिखाएंगे।इस कार्यक्रम में हिंदुस्तान पॉवर लिमिटेड के जनरल मेनेजर श्री राजेश सोलंकी, लोहिया पीजी कॉलेज चुरू के Assistant Prof.श्री शांतनु डाबी, अजमेर इंजीनियरिंग कॉलेज के Assistant Prof. श्री तरुण आसेरी, दिल्ली में कार्यरत चार्टर्ड अकोउन्टेन्ट श्री राज चितारा, RAS श्री मनोज पंवार, सवाई मानसिंह हॉस्पिटल जयपुर के डॉक्टर श्री अरविन्द बराड़,भौतिक विज्ञान के Assitant Prof. डॉ गिरिराज चायल के अलावा अन्य प्राइवेट क्षेत्रों कार्यरत इंजीनियर,कानून विशेषज्ञ सहित दर्जनो विषय विशेषज्ञ शिरकत करेंगे। साथ ही नव चयनित IAS सुश्री निधि बराड़, श्री अमित आसेरी, श्री नरेंद्र आसेरी भी सम्मिलित होकर अपने अनुभव और ज्ञान को जीनगर समाज के उपस्थित सभी विघार्थियों से साझा कर कैरियर की कठिन मार्ग को सुगम बनाने के गुरुमंत्र बताएँगे।
इसी कार्यक्रम में थिएटर में कैरियर बनाने के इच्छुक विघार्थियों से संवाद करने बाबत ” सिया के राम ” टीवी सीरियल के कलाकार श्री रजनीश सोनगरा भी अपनी विशेष उपस्थिति देंगे।
इस कार्यक्रम में जीनगर समाज भीनमाल आसपास के क्षेत्रों के सैकड़ो शिक्षार्थी के साथ उनके अभिभावक और काफी मात्रा में समाज बंधू उपस्थित रहेंगे।
श्री ओ.पी. बराड़ कार्यक्रम अध्यक्ष, मुख्य अथिति श्री स्वरुप सिंह पंवार(रिटायर्ड IAS), श्री सुरेन्द्र कुमार सोलंकी(डूंगरपुर जिला कलेक्टर) विशिष्ट अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे

Details

Date:
June 18, 2016
Time:
8:00 AM - 8:00 PM
Cost:
Free

Organizer

Unnamed Organizer
Website:
www.beingjeengar.org

Venue

Bhinmal
Bhinmal, Jalore Dist. Rajasthan, Bhinmal, Rajasthan India
+ Google Map

We welcome suggestions/assistance from any quarter to improve our activities. Please contact us at admin@beingjeengar.org for any feedback or query.

This website is best viewed with Chrome, FireFox, Safari, and IE 9+ with at least 1024x768 resolution.

Skip to toolbar