Counselling and Youth Development Programme

Counselling and Youth Development Programme

दिनाँक 14 जून,2015 को जोधपुर के सिवांची गेट स्थित आडा बाजार,जीनगर पंचायत बगीची में जीनगर नवयुवक मंडल,जोधपुर व Being Jeengar ट्रस्ट,दिल्ली के संयुक्त तत्वाव्धान में समाज के युवाओं के लिए Career Counselling and Youth Development Programme (CCYD) का आयोजन किया किया गया।

CCYD में Being jeengar ट्रस्ट के विषय विशेषज्ञों ने वहाँ उपस्थित छात्र-छात्राओं को 10वीं व 12वीं के बाद विभिन्न विषयों में उपलब्ध अध्धयन के अवसरों व उनमें रोजगार के बारे में तुलनात्मक जानकारी दी और विघार्थी जीवन में आने वाली परेशानियों के बारे में अवगत कराया व इनके समाधान के गुर बताये ।

कार्यक्रम का आगाज़ सरस्वती वंदना व् बाबा साहेब अंबेडकर के पूजन से हुआ। कार्यक्रम की शोभा बढ़ा रहे राजस्थान के दौसा जिला के कलक्टर श्री एस.एस.पंवार ने Being jeengar की नवनिर्मित वेबसाइट www.beingjeengar.org को समाज की सेवा में अर्पित किया ।। इस वेबसाइट के निर्माण में इंजीनियर श्री नवीन जीनगर का महत्वपूर्ण सहयोग रहा ।

BEING JEENGAR की और से CCYD में श्री सन्नी निर्वाण ने श्रोताओं को being jeengar के इतिहास व उद्देश्यों से अवगत करवाया। श्री नारायण सिंह चायल ने बीइंग जीनगर की पूर्व,वर्तमान एवं भविष्य की तैयारियों से अवगत करवाया।
बीइंग जीनगर के संस्थापक सदस्य व IBM,USA के लीड सॉफ्टवेर इंजिनियर श्री अवतीत चायल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभागार में उपस्थित युवाओं को सीधे USA से संबोधित करते हुए जीवन में ऊँचे लक्ष्य निर्धारित करने व तकनीक का दामन थामने का आव्हान किया । अपने सम्बोधन के अंत में उन्होंने CCYD के सफल आयोजन पर मुख्य सूत्रधार श्री भरत आसेरी व अन्य सहयोगी संस्थाओं को बीइंग जीनगर की ओर से हार्दिक बधाई प्रेषित की ।

हिन्दुस्तान पावर के जनरल मैनेजर श्री राजेश सोलंकी ने अपने ओजस्वी व्याख्यान में युवाओं को जीवन में प्रबंधन व अपने लक्ष्यों पर फोकस रहने के मन्त्र दिए ।।

मनोचिकित्सक डॉ.अरविन्द बारड़ ने मनोविज्ञान की विद्यार्थी जीवन में उपोयोगिता दर्शायी और मानसिक रूप से सुदृढ़ रहने के गुर सिखाये।

श्री शांतनु डाबी ने बायोलोजी विषय में उपलब्ध विभिन्न कोर्सेस के बारे में बताया व साथ ही छात्रों से मेडिकल-पेरामेडिकल के इतर भी सोचने का आग्रह किया इसके अतिरिक्त उन्होंने श्रोताओं को मोबाइल को शिक्षा व ज्ञान प्राप्ति के लिए एक औजार की तरह इस्तेमाल करने के गुर बताये व अंत में अंग्रेजी भाषा की महत्ता बताई।

चार्टेड अककॉउंटेंट श्री राज चितारा ने कॉमर्स विषय के विभिन्न पाठ्यक्रमों एवम् उनमे उपलब्ध रोजगार के अवसरों से अवगत करवाया। भारतीय रेलवे के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक श्री चम्पालाल जी चितारा ने विद्यार्थियों को भारतीय रेलवे में रोजगार के विभिन्न विकल्पों से परिचित करवाते हुए रेलवे के विभिन सेवा क्षेत्रों की जानकारी दी ।

अजमेर इंजिनीरिंग कॉलेज में सहायक प्रोफेसर श्री तरुण आसेरी ने इंजीनियरिंग की विभिन्न शाखाओं और उपलब्ध पाठ्यक्रमो को सारगर्भित किया व वर्तमान परिस्थितियों में इनमे उपलब्ध रोज़गार के अवसरों का तुलनात्मक खाका पेश किया ।

OBC बैंक के हिंदी राजभाषा अधिकारी श्री रोशन चायल ने आर्ट्स में मौजूद विभिन्न रोजगारपरक कोर्सेस व IAS,RAS,SSC व BANK जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं में कला विषयों की उपयोगिता से अवगत करवाया ।तत्पश्चात् इतिहासकार के.के.सांखला ने इतिहास विषय में उपलब्ध रोज़गार के अवसरों की जानकारी दी ।

NLU कोलकाता के छात्र श्री मनोहरलाल सोलंकी ने कानून विषय की जरूरतों को बताया व CLAT के माध्यम से विद्यार्थियों को कानून को रोज़गार के रूप में अपनाने को प्रेरित किया ।

विमानपत्तन आयोग में मेनेजर श्री लोकेश निर्वाण ने पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियों की भी महत्ता पे जोर दिया ।।

कार्यक्रम का प्रबंधन देख रही “एक प्रयास” की टीम ने अपने पूर्व कार्यक्रमों के प्रयास समाज बंधुओं के बीच प्रेरणा स्रोत के तौर पर रखे।

बीइंग जीनगर द्वारा लिखित व सम्पादित कैरियर मार्गदर्शक पुस्तिका का विमोचन भी उपस्थित अतिथियों ने किया ।। ग़ौरतलब है की यह पुस्तिका समाज के युवाओं को किसी भी प्रकार के शैक्षणिक भटकाव से बचाने का प्रयास है ।।

कार्यक्रम के अंत में छात्रों को बीइंग जीनगर की तरफ से एक टीशर्ट व “कैरियर मार्गदर्शक पुस्तिका” की एक प्रति भेंट की गयी ।।

कार्यक्रम का संचालन नवीन जीनगर, शांतनु डाबी, और के.के.सांखला ने संयुक्त रूप से किया।

We welcome suggestions/assistance from any quarter to improve our activities. Please contact us at admin@beingjeengar.org for any feedback or query.

This website is best viewed with Chrome, FireFox, Safari, and IE 9+ with at least 1024x768 resolution.

Skip to toolbar