बीइंग जीनगर के संवाद से जीनगर शिक्षार्थी हुए लाभान्वित

बीइंग जीनगर के संवाद से जीनगर शिक्षार्थी हुए लाभान्वित

दिनांक 18 जून 2016 को माघ कवि की नगरी भीनमाल, जालौर (राजस्थान) में बीइंग जीनगर ट्रस्ट, दिल्ली और जीनगर युवा संघर्ष समिति, भीनमाल के संयुक्त तत्वावधान में कैरियर काउन्सलिंग एंड युथ डेवलपमेंट कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षार्थियों का उत्साह देखते ही बन रहा था।इस एक दिवसीय कार्यक्रम को दो भाग में आयोजित किया गया। प्रथम भाग में भोजनकाल से पूर्व बीइंग जीनगर के विषय विशेषज्ञों ने उपस्थित सभी शिक्षार्थियों और उनके अभिभावकों से सीधा संवाद कर विषय विशेष में कैरियर बनाने के गुणसूत्रों पर सवाल जवाब व् उनका शंका समाधान किया। यह सत्र बहुत ही रोमांचक रहा जहाँ शिक्षार्थियों को अपने कैरियर को आसान बनाने के गुरुमन्त्र को अपने जहन में उतारते चले गए।
इसी सत्र में अभिभावको ने विषय विशेषज्ञों से जानकारी लेकर अपने बच्चो के कैरियर में आने वाली बाधाओं का समाधान करवाया।
भोजनकाल के पश्चात कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री स्वरुप सिंह पंवार (रिटायर्ड IAS) ने किया। सभी अतिथियों का विधिवत स्वागत किया गया। श्री पंवार ने अपने उद्धघाटन भाषण में बीइंग जीनगर तथा अन्य संस्थाओं द्वारा शिक्षा उत्थान हेतु किये जा रहे कार्यो की सराहना की। तत्पश्चात कार्यक्रम के संचालन की बागडौर बीइंग जीनगर ट्रस्ट के श्री शांतनु डाबी और श्री नवीन जीनगर को दी गयी। बीइंग जीनगर के एक एक विषय विशेषज्ञों ने क्रमवार सभी शिक्षार्थियों से संवाद किया।हिन्दुस्तान पॉवर लिमिटेड के जनरल मैनेजर श्री राजेश सोलंकी ने शिक्षार्थियों को ध्यान केंद्रित कर अध्ययन के मनन पर विचार प्रकट किये, भौतिक विज्ञान के व्याख्याता डॉ. गिरिराज चायल ने भौतिक विज्ञान में कैरियर, श्री शांतनु डाबी बायोलॉजी में कैरियर, श्री राज चितारा एवं श्री दिलीप राठौड़ ने कॉमर्स व् एकाउंटेंसी में कैरियर का मार्गदर्शन किया।
श्री दिलीप राठौड़ ने मंच से यह घोषणा करते हुए विघार्थियों का उत्साहवर्धन किया कि उनके पानीपत में संचालित PVS प्राइवेट लिमिटेड इंस्टिट्यूट में प्रवेश लेने वाले समाज के प्रथम पांच विद्यार्थियों को CPT परीक्षा की तैयारी के लिए निःशुल्क कोचिंग व् आवासीय व्यवस्था प्रदान की जायेगी। संचालन में कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए नव चयनित IRS सुश्री निधि बराड़ ने शिक्षार्थियों के समक्ष अपने विचार प्रस्तुत किये तथा समाज में शिक्षा के उत्थान हेतु ऐसे कार्यकर्मो के आयोजन की आवश्यकता पर बल दिया।
इसी क्रम में चौहान कोचिंग क्लासेज जोधपुर के डायरेक्टर श्री नवीन चौहान ने केमिस्ट्री विषय में कैरियर बनाने के बिंदुओं पर प्रकाश डाला, किशनगढ़ से आये श्री महेंद्र सोनगरा (जिन्होंने इसी वर्ष घोषित RAS की मुख्य परीक्षा पास की है) ने प्रशासनिक सेवाओं व् अन्य विषयों की परीक्षा तैयारी का ज्ञान साझा किया।
सिया के राम टीवी सीरियल के कलाकार श्री रजनीश सोनगरा ने शिक्षार्थियों के मनोवैज्ञानिक तरीके से संवाद करते हुए सभी को गुदगुदाया और थिएटर एवं फ़िल्म जगत में कैरियर बनाने का ज्ञान साझा किया।
राजस्थान यूनिवर्सिटी, जयपुर के लॉ के व्याख्याता डॉ. कैलाश बालोत ने कानून एवं संविधान के क्षेत्र में रोजगार के अवसरों से अवगत करवाया, SMS अस्पताल जयपुर में कार्यरत डॉ अरविन्द बराड़ (मूलतः भीनमाल निवासी) ने मनोविज्ञान एवं चिकित्सा में कैरियर की चर्चा की, अजमेर इंजीनियरिंग कॉलेज के व्याख्याता श्री तरुण आसेरी ने इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन की प्रक्रिया और भविष्य में रोजगार के अवसर की जानकारी दी।
कार्यक्रम में प्रश्नोतरी का समय भी रखा गया जिसमे सही जवाब देने वाले विद्यार्थियों को बीइंग जीनगर की ओर से स्कूल बैग व Duke कंपनी की आकर्षित टी शर्ट पुरस्कार स्वरूप दी गयी।कार्यक्रम के अंत में बीइंग जीनगर ट्रस्ट के सदस्य श्री नारायण सिंह चायल और श्री सन्नी निर्वाण ने बीइंग जीनगर के पूर्व कार्यक्रम एवं भविष्य की रणनीतियों से अवगत करवाया।
कार्यक्रम जीनगर समाज भीनमाल और जीनगर युवा संघर्ष समिति भीनमाल के व्यवस्था देख रेख और अथक प्रयास से सफल रहा और समाज के हर वर्ग के सैकड़ों विधार्थी इस कार्यक्रम से लाभान्वित हुए।आयोजक मंडल को इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले शिक्षार्थियों के लिए बीइंग जीनगर द्वारा संगहृत Career Guide सुपुर्द की गयी।
गौरतलब है कि बीइंग जीनगर शिक्षा के उत्थान हेतु इसी तरह के कार्यक्रम देश के हर क्षेत्र में आयोजित कर रहा है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता के तौर पर श्री ओ.पी. बराड़ (भीनमाल), विशिष्ट अतिथि श्री लोकेश परमार (उदयपुर), जीनगर समाज भीनमाल समिति के सभी वरिष्ठजन की अंत तक गरिमामयी उपस्थिति बनी रही।
अवत्तीत चायल, IBM सॉफ्टवेयर लीड ने तकनिकी उपकरणों की सहायता लेकर अमेरिका से सीधा संवाद छात्रों से किया जो एक आकर्षण का केंद्र रहा।
अंत में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री ओ.पी. बराड़ ने बीइंग जीनगर, उपस्थित समाज व् बच्चो को धन्यबाद ज्ञापित कर कार्यक्रम के समापन की घोषणा की।

We welcome suggestions/assistance from any quarter to improve our activities. Please contact us at admin@beingjeengar.org for any feedback or query.

This website is best viewed with Chrome, FireFox, Safari, and IE 9+ with at least 1024x768 resolution.

Skip to toolbar