आज दिनांक 14 नवम्बर, 2015 को Being Jeengar Trust की “दीपावली स्नेह मिलन व विचार गोष्ठी” का आयोजन नई दिल्ली के दीन दयाल उपाध्याय रोड पर स्थित N.D. तिवारी भवन में किया गया। इस गोष्ठी में दिल्ली के अतिरिक्त अन्य स्थानों से आए समाज के बुद्धिजीवियों ने शिरकत की व अपनें अनुभवों तथा विचारों को साझा किया।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत गोष्ठी आगंतुकों के स्वागत के साथ शुरू की गयी। कार्यक्रम की शुरुआत में संचालक श्री नवीन जीनगर ने पधारे सभी आगंतुकों का परिचय करवाया। तत्पश्चात Being Jeengar Trust की तरफ से हाल ही में RAS की परीक्षा में चयनित तथा IAS के रूप में चयनित व् पदोन्नत हुए समाज बंधुओं को बधाई सन्देश प्रेषित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में बोलते हुए श्री सन्नी निर्वाण ने Being Jeengar Trust की उत्पति और उसके बाद की घटनाओं को क्रमवार व संक्षेप में बताया।
श्री शांतनु डाबी व् श्री अवतीत चायल ने आगे कड़ी जोड़ते हुए Being Jeengar Trust की अब तक की विकास यात्रा के दौरान मिले साथियों के सहयोग को याद करते हुए उनके अभूतपूर्व योगदान की प्रशंसा की।
चाय काल के बाद चर्चा को आगे बढ़ाते हुए Being Jeengar Trust की अब तक की उपलब्धियों से अवगत करवाया गया जिसमे श्री सन्नी निर्वाण ने Being Jeengar Trust को प्राप्त होने वाली दान राशि को आयकर की धारा 80G के दायरे में लाये जाने की आवश्यकता पर बल दिया, ताकि दानदाता खुले मन से Being Jeengar Trust को सहयोग कर सके व साथ ही आयकर में छूट का लाभ भी ले सके।
जोधपुर से पधारे Chauhan Coaching Classes के निदेशक श्री नवीन चौहान ने हाल ही में चौहान क्लासेज व Being Jeengar Trust के बीच हुए संयुक्त समझौते का जिक्र करते हुए कहा कि यह संयुक्त प्रयास समाज को शिक्षा क्षेत्र में नयी उचाईयों पर ले जाएगा। गौरतलब है कि चौहान क्लासेज के साथ मिलकर Being Jeengar Trust ने गरीब समाज बंधुओं के होनहार बच्चों को अत्यधिक रियायती दर पर अच्छी कोचिंग उपलब्ध करवाने का समझौता हाल ही में किया है। इस योजना के अंतर्गत IIT/ Govt. Medical कॉलेज में दाखिला प्राप्त करने वाले प्रत्येक विद्यार्थी (अधिकतम 10 विद्यार्थी) को Being Jeengar Trust की ओर से 5100 रूपये प्रोत्साहन राशि के रूप में दिए जाना प्रस्तावित है।
आगे अहम मुद्दों पर चर्चा करते हुए श्री शांतनु डाबी ने Being Jeengar Trust को समाज के शैक्षणिक विकास को गति प्रदान करने के लिए पुस्तकालयों की व्यवस्था किये जाने का सुझाव दिया। साथ ही समाज में एक Book Donation Campaign (पुस्तक-दान अभियान) को जोर-शोर के साथ चलाने का आह्वान किया। अंत में उन्होंने वर्तमान परिप्रेक्ष्य के अनुसार Being Jeengar Trust के पोर्टल तथा फेसबुक पेज पर ई-बुक का एक डेटाबेस बनाएँ जाने पर जोर दिया ताकि जरूरतमंद छात्र-छात्रा वेबसाइट से आवश्यक पुस्तकों को डाउनलोड कर सके। इसी मुद्दे पर चर्चा करते हुए श्री राजेश सोलंकी ने पुस्तकालय की स्थापना में आने वाली कठिनाइयों व् उनके निराकरण के बहुमूल्य सुझाव दिए। श्री सन्नी निर्वाण ने कहा कि पुस्तकालय स्थापना का मूल उद्देश्य बच्चों को पुस्तकें उपलब्ध करवाना मात्र ही नहीं अपितु उन्हें पढ़ने का स्थान व् माहौल उपलब्ध करवाना भी है। इसी सन्दर्भ में श्री भरत आसेरी ने पुस्तकालय के सन्दर्भ में सरकारी योजनाओं का भी जिक्र किया और उन योजनाओ की जानकारी समाज के बच्चों व अभिभावकों तक पहुचाये जाने की जरुरत पर दबाव दिया।
राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा ग्रेड I, II व III तथा कॉलेज लेक्चरर की आगामी प्रस्तावित बम्पर भर्तियों को मद्देनजर रखते हुए Being Jeengar Trust द्वारा इन परीक्षाओं में भाग लेने वाले प्रतिभागियों की अधिकतम सफलता को सुनिश्चित करने के लिए राजस्थान के विभिन्न शहरों में एक अथवा दो दिवसीय “विशेष परीक्षा तैयारी व् मार्गदर्शन शिविरों” का आयोजन करने का निर्णय लिया गया। इसी कड़ी में पहले शिविर का आयोजन इसी वर्ष नवम्बर माह के अंतिम सप्ताहांत में राजस्थान के चुरू में आयोजित करने की घोषणा की। इस योजना के तहत प्रस्तावित शिविरों की विस्तृत जानकारी Being Jeengar Trust के पोर्टल www.beingjeengar.org तथा Being Jeengar Trust के फेसबुक पेज पर उपलब्ध रहेगी।
कार्यक्रम के दौरान अबोहर निवासी श्री राजकुमार चितारा व हनुमानगढ़ निवासी श्री राजेश सोलंकी ने संयुक्त रूप से राजस्थान के गंगानगर व् निकटवर्ती पंजाब क्षेत्र (हनुमानगढ़, अबोहर, गंगानगर इत्यादि) क्षेत्र में विद्यार्थियों के उचित शैक्षणिक मार्गदर्शन के लिए Career Counseling & Youth Development Programme (CCYD) की मेजबानी करने की अग्रिम घोषणा की ,जिसकी तिथि व स्थान की सूचना शीघ्र ही बीइंग जीनगर की वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी।
पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट श्री राजकुमार चितारा ने बीइंग जीनगर ट्रस्ट के वित्तीय लेनदेन, बही खातों के रख रखाव व् वार्षिक ऑडिट का स्वैच्छिक जिम्मा भी लिया। साथ ही श्री राजेश सोलंकी ने महत्वपूर्ण सुझाव देते हुए कहा की विद्यार्थियों की करियर काउन्सलिंग के अतिरिक्त कहीं महत्वपूर्ण अभिभावकों की काउन्सलिंग व् जागरूकता भी है। इस बिंदु पर आगे प्रकाश डालते हुए श्री सोलंकी ने अभिभावकों द्वारा बच्चों के सकारत्मक शारीरिक व् मानसिक देखभाल (positive parenting) के गुर सिखाये जाने की जरुरत महसूस की। उन्होंने समाज में महिलाओं के उचित शैक्षणिक विकास को सुनिश्चित करने के लिए Being Jeengar Trust की तरफ से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाये जाने का अनुरोध किया जिसमे समाज की सफल, प्रभावशाली व् उच्च शिक्षित महिलाओं को रोल मॉडल के रूप में समाज की बालिकाओं के समक्ष प्रस्तुत किया जाए। इस महिला दिवस कार्यक्रम के लिए श्री भरत आसेरी को जोधपुर संभाग का जनसम्पर्क प्रभारी नियुक्त किया गया।
कार्यक्रम में रोहतक से पधारे श्री ओमप्रकाश गहलोत ने शैक्षणिक तौर पर पिछड़े हुए लुधियाना व् पटियाला क्षेत्र में Career Counseling & Youth Development Programme के आयोजन एवं पुस्तकालय स्थापना की संभावनाएं तलाशने हेतु स्थानीय स्तर पर सामाजिक समन्वय बैठाने का जिम्मा उठाया।
मूलतः जोधपुर निवासी श्री सम्पतराम डाबी ने Being Jeengar Trust की कानूनी मसलों पर सहयोग करने की स्वैच्छिक जिम्मेदारी ली तथा जरूरतमंद विधि संकाय के विद्यार्थियों को प्रस्तावित पुस्तकालयों में कानून विषय की पुस्तकें उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया।
दूर-दराज़ के इलाकों में Being JeengarTrust की गतिविधियों की पूर्ण जानकारी पहुचाने के तौर-तरीकों के बारे में चर्चा करते हुए एकमत से यह सुझाव प्राप्त हुआ की इस सन्दर्भ में स्थानीय समाज-संस्थाओं के प्रतिनिधियों से संपर्क साधने हेतु नियमित पत्र व्यवहार व् SMS का उपयोग किया जाए। साथ ही दूर- दराज के छोटे गावों / कस्बों तक कार्यकर्ताओं को जोड़कर संगठनात्मक ढांचा तैयार किया जाने का निर्णय लिया गया।
समाज के शैक्षणिक उत्थान को समर्पित कोई भी समाज बंधु Being Jeengar Trust की सदस्यता लेने हेतु Being Jeengar Trust के अधिकारीयों से सम्पर्क कर सकता है, जिसका वार्षिक शुल्क महज 500 रुपये तय किया गया है। बेरोजगार युवक-युवतियों व अध्यनरत छात्र-छात्राओं को सदस्यता हेतु शुल्क मुक्त रखा गया है।
Being Jeengar Trust की मौजूदा वेबसाइट को बहु-आयामी व अत्याधुनिक तकनीक से लेस बनाने का जिम्मा IBM, USA में कार्यरत श्री अवतीत चायल व टेक महिंद्रा में कार्यरत सीनियर सॉफ्टवेयर इंजीनियर श्री नवीन जीनगर को दिया गया। मोबाइल फ्रेंडली युवा पीढ़ी को त्वरित लाभ व् मार्गदर्शन उपलब्ध करवाने के लिए Being Jeengar Trust ने वेबसाइट के साथ साथ एंड्राइड व् विंडोज प्लेटफार्म पर अपनी मोबाइल ऐप्प को तैयार करने का निर्णय लिया।
कार्यक्रम के अंत में टीम Being Jeengar Trust में विस्तार करते हुए श्री राजेश सोलंकी को शैक्षणिक सलाहकार नियुक्त किया गया। श्री पीयूष डाबी (संस्थापक सदस्य) ने कार्यक्रम के अंत में बोलते हुए कहा कि Being Jeengar Trust किसी भी दानदाता द्वारा दिए गए आर्थिक सहयोग के एक भी पैसे को व्यर्थ जाने नही देगा। युवा पत्रकार अनुराग चायल ने फोटोग्राफी के माध्यम से इन पलों को कैमरे में कैद किया। कार्यक्रम में सर्वश्री विवेक डाबी तथा हरीश कुमार चौहान ने भी विभिन्न चर्चाओं में भाग लिया व अपने विचार रखे। श्री सुमित चायल ने इस बैठक के दौरान तमाम व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी उठाई। श्री नारायण सिंह चायल ने अंत में धन्यवाद प्रस्ताव के साथ गोष्ठी का समापन किया।
आभार
Being Jeengar Trust