Welcome to Being Jeengar Website

BEING JEENGAR – Let’s Contribute for Ours strongly feels that education is a necessity. We envision a social transformation of the Jeengar Community and tend to use education as a tool for reaching a specific targetor personal mark. The importance of education in society is indispensable and cohering, which is why society and knowledge cannot be ever separated into two distinct entities.

BEING JEENGAR – Let’s Contribute for Ours as a group of youth, directed towards development, growth and progress of the community. The main motto of this group is upliftment and establishment of the needy intellectuals who are facing financial constraints in their growth and education and also for those facing obstacles towards becoming the stalwarts of tinsel town.

Know More

Advertise-Here-1-2

Testimonials

Thank you sir for giving me a opportunity to share my views about being jeengar. We r really lucky bcoz we got a awesome carrier counselling program orgnise by being jeengar team through it we got a guidance n knowledge about all stream of education. I m student of b.sc 2 nd year than I know about IIT JAM examination by being jeengar. I clear it n my counselling is pending n I have a chance of M.sc from IIT. I m really so glad to being jeengar. Being jeengar is a gift of god which give a right direction in education field to all the students of jeengar society. I m really thank to all wise members of being jeengar team which establish it n maintain also. N thanks is completed when I give my contribution to being jeengar when I able to do something for being jeengar n our society I will always contribute.
Hemlata Sankhla D/O Kaushal Kumar Sankhla
Student-BSC, Jodhpur
मैं Being Jeengar से कभी परिचित नहीं था मेरे बड़े भैया की मुलाकात एक पारिवारिक कार्यक्रम में शांतनु जी डाबी से हुई उन्होंने मेरे बड़े भैया को BJ के बारे बताया तब भैया ने मेरा जिक्र भी उनके आगे किया और बताया की मैं B.tech(ECE) में अध्यनरत हूँ और अन्तिम वर्ष में ट्रेनिंग के लिए दिल्ली जाना है तब भैया ने मेरे नंबर शांतनु जी डाबी को दिए। मैंने शांतनु जी डाबी से बात की तब मित्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार JAVA की ट्रेनिंग करने का इच्छुक था इस सन्दर्भ में शांतनु जी ने मुझे BJ के सदस्य नवीन जीनगर से संपर्क करवाया। उन्होंने ने मुझे अपने घर बुलाकर लंबी चर्चा की और मेरी आवश्यकता को समझने की कोशिश की अब तक मैं JAVA की ट्रेनिंग करने को ही इच्छुक था जिसकी फीस लगभग 11000 रुपये मुझे देनी थी किन्तु नवीन जी की जानकारी के अनुसार उन्होंने बताया JAVA विषय IT तकनीक का भाग है और मैं ECE का विद्यार्थी हु तो वह मेरे लिए उपयोगी बिलकुल भी नही है और लंबी चर्चा के बाद निर्णय निकला की JAVA की ट्रेनिंग लेना एक पूर्णतया गलत निर्णय हो जायेगा नवीन जी ने मेरी भटकाव की स्थितियों को मद्देनजर रखकर ग्रुप में चर्चा की ECE का कोई इंजीनियर मेरी मदद कर सके उस समय रजनीश सोनगरा जो की लंदन यात्रा पर जा रहे थे , ने मुझे सहयोग किया और ECE विषय की ट्रेनिंग के विभिन्न क्षेत्र और कंपनिया बताई जिसमे से DRDO भी एक थी। यही जानकारी मैंने नारायण सिंह जी चायल से साझा की तो उन्होंने तुरंत अपने संपर्क सूत्रों में से जानकारी जुटाई तब मेरा संपर्क विकास जी गहलोत DRDO में कार्यरत ;से बात हुई उन्होंने मेरी आर्थिक कमजोरियों को समझते हुए मेरी मदद में तुरंत आगे बढ़कर आये और सिर्फ 2 दिन के अंतराल पर ही मेरा DRDO में ट्रेनिंग का प्रबंध कर दिया। मैं पूरी Being Jeengar टीम का हार्दिक धन्यवाद करता हूँ जिन्होंने मुझे एक भटकाव मार्ग से हटाकर सही दिशा में लाकर मेरे भविष्य को नया दर्शन और मार्ग दिया है। मैं विकास जी गहलोत का भी बहुत बहुत आभार प्रकट करता हूँ जिन्होंने जीनगर बंधू की सहायता के लिए अपने हर अधिकारीयों को मेरे लिए मनाया और मुझे इस मोड़ पर जीवन की नयी दिशा दी।
हरीश चौहान S/O हनुमान चौहान
B tech part 4(ECE), लुधियाना
में 11th में सब्जेक्ट लेने में समझ नही पा रहा था,क्या करु पर Being jeengar के द्वारा मेरा मार्गदर्शन हुआ, जिस से मुझे सही दिशा मिली मुझे ट्रस्ट के प्रतिनिधी श्री नवीन जी ने मेरे द्वारा सिर्फ एक मेसेज करने पर दो बार कोल कर के करीब एक धन्टे तक हर सब्जेक्ट के बारे में विस्तार से बताया तब जा कर में अपना सब्जेक्ट चुनने में सफल रहा इस के लिए में Being jeengar का आभार व्यक्त करता हु,आशा करता हु की मुझे आवश्कता हुई तो आगे भी मुझे आप मार्गदर्शन देगे ! being jeengar की तत्परता ने मेरे भविष्य को सही समय पर सही निर्धारण करने में मदगार साबित हुई है अब मैं अपने भविष्य को सही दिशा में ले जा सकता हूँ।
महेंद्र कुमार s/o रमेश कुमार डाबी
भीलवाडा
I was highly pleased to see meticulous programme which was being organised at jodhpur by enthusiastic youth . Youth is the real hope of society because future of society depends on them it's they who can change society. They are our future administrator, politicians, teachers and social activist.In real sense, they are nation builder without them , no nation can progress. These kind of efforts and systematic management can bring miraculous results on account of which students at large can be benefitted. Most of the students in teenage do not understand the value of career counselling. Being Jeengar is guiding them in right direction. Wrong career can put them in jeopardy and this way it can result irreparable loss to career of students. Avteet Chayal has made use of smart technology speaking from USA and it can further improved by using video conferencing from foreign countries. These kind of activities should be organised in large cities where sizeable population is residing. Keep it up with spirit.
Sawrup Singh Pawar I.A.S.
District Collector, Dausa.
मैं आकाश आसेरी पुत्र श्री सुन्दरलाल जी आसेरी किशनगढ़ निवासी जोधपुर मे आयोजित CCYD का हिस्सा बन पाया था being jeengar के एक्सपर्ट्स का विषय ज्ञान सराहनीय है और कार्यक्रम में दिए गए दिशा निदेश हमारे लिए बहुत ही उपयोगी साबित हुए है। मुझे अपने भविष्य को उचित राह पर ले जाने के लिए बहुत अच्छी सलाह वहां के विशेषज्ञों से मिल पाई है। मैं being jeengar टीम को धन्यवाद देता हूँ और समय समय पर हर क्षेत्र में ऐसे कर्यक्रम समाज हित में आयोजित किये जाए ऐसी अपेक्षा करता हूँ। मेरे परिवार की आर्थिक स्थिति थोड़ी कमजोर है मैं अपने छोटे भाई को उच्च शिक्षा दिलवाना चाहता हूँ जो की अभी 7वि कक्षा में 97% से उत्तीर्ण हुआ है। इस हेतु मैंने ग्रुप के सदस्य श्री दीपेंद्र जी सोलंकी जी से बात की उन्होंने मुझे नवोदय में एडमिशन के लिए जो सलाह दी मेरे भाई की उच्च शिक्षा में सहायक साबित होगा मिझे तुरंत प्रभाव से being jeengar की सलाह मिल सकी मैं ग्रुप का आभारी हूँ।
आकाश आसेरी
मैंने 14 जून को जोधपुर में being jeengar द्वार आयोजित कार्यक्रम का हिस्सा बनकर अपने आप को बहुत भाग्यशाली महसूस कर पा रही हु की being jeengar टीम के सभी विषय के अलग अलग एक्सपर्ट्स ने जो सलाह और गुर हमे सिखाये हमारे लिए भविष्य निर्धारण में बहुत ही उपयोगी है। Being jeengar ने समाज में शिक्षा के प्रसार को जो बीड़ा उठाया है बहुत ही प्रशंसनीय है मैं being jeengar टीम को बधाई और शुभकामना देती हु। मैं कॉमर्स की विद्यार्थी हूँ और अपने विषय ज्ञान के साथ सरकारी सेवाओं में अपना भविष्य निर्धारण करना चाहती हूँ इस हेतु मैं ग्रुप की कैरियर गाइड में दिए गए नंबर पर संपर्क साधा वहां से मुझे CA राजेश जी के पास भेजा गया उन्होंने मुझे भविष्य को तय करने की और विभिन्न अवसरों से अवगत करवाया मुझे राजेश जी से संतुष्टि पूर्ण जवाब मिल पाया है अब मैं और भी संतुष्ट हूँ की being jeengar की मदद से मैं अपनी माँ के सपनो को पिताजी के आभाव में भी पूरा कर सकुंगी।
श्वेता आसेरी
12 वि कॉमर्स विद्यार्थी, जोधपुर
Being jeengar का CCYD कार्यक्रम जो जोधपुर में आयोजित हुआ हमार लिएे बहुत ही सकारत्मक और ऊर्जावान था । हमे being jeengar के सदस्यों ने बहुत अच्छा मार्गदर्शन किया हमे भविष्य के लिए उचित राह being jeengar टीम ने दी है। मैं अपना भविष्य IT में निर्धारण करना चाहती हु जिस हेतु मैंने ग्रुप के सदस्य नवीन जी जीनगर से बात की उन्होंने मुझे IT के लिए उचित मार्ग प्रदर्शन किया। मैं being jeengar को हार्दिक धन्यवाद देती हु और आशा करती हूँ की भविष्य में भी being jeengar ऐसे कार्यक्रम आयोजित करेगा और जीनगर समाज के विद्यार्थियों का मनोबल मजबूत करेगा। मैं पुनः नवीन जीनगर और being jeengar टीम को धन्यवाद और शुभकामनाये देती हूँ। हर्षा आसेरी पुत्री चंद्रप्रकाश आसेरी जोधपुर, BCA तृतीय वर्ष विद्यार्थी।
हर्षा आसेरी पुत्री चंद्रप्रकाश आसेरी
BCA तृतीय वर्ष विद्यार्थी, जोधपुर

Achievers

Meet brilliant students of our community.

Donors

Our donors who helps us to make it possible.

Jobs

Find jobs easily with our integrated system.

Events

Find latest updates about upcoming events.

We welcome suggestions/assistance from any quarter to improve our activities. Please contact us at admin@beingjeengar.org for any feedback or query.

This website is best viewed with Chrome, FireFox, Safari, and IE 9+ with at least 1024x768 resolution.

Skip to toolbar